सूर्या के शतक से जीता मुम्बई, राशिद खान ने बनाया रिकॉर्ड

 आईपीएल के 57वें मैच में मुम्बई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया। शुक्रवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। सूर्या कुमार यादव ने शतकीय पारी खेली। गुजरात टाइटंस 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई।



सूर्या का तूफानी पारी 




इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, मुम्बई के ओपनर ईशान किशन(20 गेंदें 31 रन, 4 चौके 1 छक्का )और रोहित शर्मा (18 गेंदें 29 रन,3 चौके, 2 छक्के) ने 61 रनों की साझेदारी की। नम्बर 3 पर बल्लेबाजी करने आए सूर्या कुमार यादव (49 गेंदें,103 रन, 11 चौके, 6 छक्के)ने आईपीएल का पहला शतक लगाया। सूर्या कुमार यादव मुम्बई इंडियंस की ओर से शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने इससे पहले सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने मुम्बई की ओर से शतक लगाया था‌।

विष्णु विनोद ने भी 20 गेंदें में 30 रनों की पारी खेली।


गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान सबसे गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए इसके अलावा मोहित शर्मा को भी 1 विकेट मिला।




राशिद खान द बैटर




219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही और उन्होंने पावर प्ले में ही चार गवां दिए। गुजरात की ओर से राशिद खान ने 32 गेंदों में 79 रनों (3 चौके,10  छक्के)की नाबाद पारी खेली। राशिद खान आईपीएल इतिहास में 75 से अधिक रन बनाने और 4 विकेट लेने तीसरे खिलाड़ी बने, इससे पहले पाॅल वाल्थाटी और युवराज सिंह ने ऐसा किया था‌।

डेविड मिलर ने भी 26 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली।


मुम्बई इंडियंस की ओर से आकाश माधवाल ने 3 विकेट, कुमार कार्तिकेय  और पीयूष चावला को 2-2 विकेट मिले।



मुम्बई इंडियंस इस जीत के साथ ही 12 मैचों में 14 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।


Comments